साहिबगंज, फरवरी 7 -- साहिबगंज। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति की बैठक डीसी हेमंत सती के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गुरुवार को हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं अद्यतन कारवाई की जानकारी साझा की गई। राजमहल में 12 फरवरी से शुरू होने वाले राजकीय माघी मेला के दौरान जन जागरुकता गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें स्वच्छता अभियान, प्रदर्शनी, प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण, जागरुकता रैली एवं जन सहभागिता बढ़ाने हेतु अन्य विचार पर विचार-विमर्श किया गया।डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि माघी मेला के दौरान गंगा संरक्षण से जुड़े संदेश प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुँचाने हेतु समुचित प्रबंध किए जाएं। बैठक में डीएफओ प्रवल गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, नमामि गंगे डीपीएम अमित कुमार मिश्रा ...