साहिबगंज, फरवरी 14 -- राजमहल। राजकीय माघी पूर्णिमा मेले के मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय रेलवे मैदान में चौथे दिन गुरुवार को देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रसिद्ध लेखक एवं कवि निलोउत्पल मृणाल के द्वारा एक से एक कवि और मनमोहन संगीत प्रस्तुत किया उसके बाद जमशेदपुर से आए एस ए मेलोडी ग्रुप नागपुरी, भोजपुरी, हिंदी बांग्ला आदि गानों पर एक से बढ़कर एक मनमोहक गायकी और नृत्य देखकर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक झूम उठे। मौके पर एसडीओ बिमल सोरेन, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। शुक्रवार को पांचवें दिन कलावती एकेडमी ग्रुप मालदा की ओर से शाम छह बजे से बांग्ला, असमिया, हिन्दी आदि गानों पर नृत्य पेश किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...