प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला के स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रयागराज की सीमा पर शनिवार की रात 12 बजे से भारी व हल्के वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लग जाएगी। यह प्रतिबंध दो फरवरी की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। सिर्फ प्रशासनिक व चिकित्सकीय वाहनों पर छूट रहेगी। पुलिस प्रशासन ने वाराणसी, जौनपुर, कानपुर-लखनऊ, मिर्जापुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, भदोही, बांदा व रीवा की ओर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए 12 अलग-अलग जगह पर नोइंट्री प्वाइंट स्थापित किया गया है। इसमें मंदर मोड़, थाना पूरामुफ्ती गेट, पुलिस चौकी बम्हरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाईपास, मलाक हरहर चौराहा, टीपी नगर तिराहा, रामपुर...