साहिबगंज, फरवरी 13 -- मंगलहाट । राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट नमामि गंगे घाट,कन्हैयास्थान गंगे घाट में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान के लिए जुटनी शुरू हो गई। भक्तों ने गंगा मैया की विधिवत पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं मांगी। हिंदू धर्म में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे माघी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन गंगा स्नान, विशेषकर गंगा स्नान करना शुभ माना जाता है। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य करना और भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व है। इस तिथि पर गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करने से जीवन में समृद्धि, सुख, और शांति की प्राप्ति होती है। फोटो:02

हि...