पूर्णिया, फरवरी 13 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता। माघी पूर्णिमा के अवसर पर बैसा और अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों व घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। क्षेत्र से होकर बहने वाली महानंदा, कनकई, परमान, दास आदि नदियों के पर बने घाटों में बैसा, बुधियार, जगदल, खरहिया, पलसा घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान कर दानपुण्य किया। वही घाटों पर लगे मेलो का भी लोगों ने जमकर आनंद उठाया। बैसा घाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर सह गंगा मंदिर पूजा समिति के अनुसार सुबह से ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंचना शुरू कर दिए और दोपहर तक घाट खचाखच भर गया। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात थे। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सतयुग काल मे देवों ने मार्गशीर्ष माह से वर्ष का शुभारंभ किया था जिसके कारण इस माह के पूर्णिमा का अलग महत्व है। म...