छपरा, फरवरी 12 -- सोनपुर। संवाद सूत्र माघी पूर्णिमा पर बुधवार को यहां के गंगा-गंडक नदियों के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा हरिहर नाथ मंदिर समेत विभिन्न मठ- मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की। उधर हरिहरनाथ मंदिर के पूरब लोक सेवा आश्रम में ंव्यवस्थापक विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा के नेतृत्व में 24 घंटे का चल रहे अष्टयाम, भजन-कीर्तन ओर हर-हर बम-बम के उदघोष से वातावरण गूंज रहा था। गंगा - गंडक नदी के कालीघाट, पुल घाट, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट, सवाइच घाट आदि के सामने स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालुओं की अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी। हजारों महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने गंगा एवं गंडक नदियों में गोते लगाकर हरहर महादेव का जयघोष किया। हरिहर नाथ मंदिर में तो जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का दोपहर बाद तक तांता ...