गंगापार, फरवरी 12 -- माघी पू​र्णिमा पर बुधवार को श्रृंग्वेरपुर धाम के गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर स्नान ध्यान, पूजन और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके साथ ही आस्थावानों ने मां शांता और ऋषि श्रृंगी के मंदिर और अन्य मंदिरों में माथा टेक मनोरथ की कामना की। मंदिरों से लाउड स्पीकर के माध्यम से निरंतर मां गंगा और मां शांता ऋषि श्रृंगी का जयकारा लगाया जाता रहा। महाकुम्भ के स्नान पर्व माघी पू​र्णिमा के अवसर पर भोर से ही आस्थावानों का गंगा घाट पर आगमन शुरू होने के साथ ही गंगा स्नान भी आरंभ हो गया था। पौ फटने के साथ ही घाट पर तिल रखने की जगह नहीं रही, जगह जगह श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे। अपरान्ह दोपहर दो बजे तक गंगा घाट पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। श्रृंग्वेरपुर के श्रीराम घाट, विद्यार्थी घाट के साथ ही राम चौरा घाट, सीत...