जौनपुर, फरवरी 12 -- मिर्जापुर /विंध्याचल l माघ माह शुक्ल पक्ष के प्रमुख स्नान पर्व पूर्णिमा के अवसर पर लाखों भक्तों ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई l गंगा स्नान के बाद पुरोहितों, गरीबों में अन्न, वस्त्र और द्रब्य दान कर पुण्य अर्जित किया l साथ ही पूर्णिमा दर्शन करने के लिए मां विन्ध्यवासिनी के दरबार श्रद्धालुओं का सैलाब । पूर्णिमा दर्शन करने वाले नेमी भक्तों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ से श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के चलते पूरा विंध्य क्षेत्र पट गया l गलियों में तिल रखने की भी जगह नहीं थी l बावजूद इसके गंगा स्नान और दर्शन पूजन का क्रम जारी रहा l हाथ में नारियल, चुनरी, फूल और इलायची दाना लिए जय माता दी के जयकारा लगाते हुए विंध्याचल पर्वत वासनी के दिव्य स्वरूप को निहार भक्तों अपने जीवन को धन्य बनाया l मां शीतला व बालू गंगा घाट,पर भई...