भदोही, फरवरी 12 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। माघ माह का प्रमुख शाही स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर पावन पवित्र गंगा मे पूण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालओं के प्रयागराज जाने का क्रम जारी है। समूह के रुप में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पहुंच रहे श्रद्धालु बस, ट्रेन एवं निजी साधन से प्रयाग राज रवाना हो रहे हैं। माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज मे चल रहे महाकुंभ मे डुबकी लगाने का विशेष महात्म्य है। हालांकि प्रशासन द्वारा बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीमा पर ही रोक दिया जा रहा है। ऐसे में होटल एवं ढाबों पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। माघी पूर्णिमा पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग संगम मे डुबकी लगाने और प्रयागराज जाने के लिए गोपीगंज पहुच रहे हैं। इस शाही स्नान के लिए शासन प्रशासन स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई है। नियमित चलने वा...