भागलपुर, फरवरी 13 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर प्रखंड के गोनूधाम मंदिर में माघी पूर्णिमा के अवसर जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें जिले के आसपास सहित दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में लोग यहां जल चढ़ाने पहुंचे। इसके साथ ही गोनूबाबा धाम में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया। मेले साथ दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के पहलवान पहुंचते हैं। वहीं लोगों की सुविधा के लिए मेला समिति और जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, बैठने सहित विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था की है। साथ ही मेले में किसी प्रकार की अशांति न हो सके इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...