बेगुसराय, फरवरी 24 -- बीहट, निज संवाददाता। माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा के उत्तरायणी तट स्थित सिमरिया धाम में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से हर-हर गंगे के जयघोष के बीच लोगों ने परमसलीला भगीरथी में डुबकी लगायी। बताया गया है कि दूरदराज के लोग शुक्रवार की शाम से ही गंगा स्नान के लिए सिमरिया धाम पहुंचने लगे थे। सिमरिया धाम में 'कि करब जप-तप योग ध्याने, जनम कृतारथ एक ही स्नाने की अवधारणा साकार होती दिखी।गंगा तट पर दिनभर मेले जैसा नजारा देखने को मिला। गंगा स्नान के बाद लोगों ने गंगा तट स्थित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की। दरिद्रनारायण व ब्राह्मणों को अन्न-वस्त्र का दान भी दिया। मां काली धाम के स्वामी चिदात्मन जी ने कहा कि गंगा स्नान से मनुष्य के सारे पाप का नाश होता है। कबीर आश्रम में कबीर संतों...