जहानाबाद, फरवरी 12 -- किंजर, निज संवाददाता। माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को किंजर स्थित पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। वहीं हर स्नान करने वाले महिला पुरुष पास के भगवान भास्कर के मंदिर में अष्टभुजी माता दुर्गा मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना अवश्य कर रहे थे। इस मौके पर न केवल किंजर बल्कि नगला सोहसा बढ़ेता केंदुई झुनाठी कसवा नेहालपुर परियारी शंकरपुर इमामगंज आदि बाजारों एवं गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने किंजर आये थे वहीं कुछ लोग इस अवसर पर अन्न एवं वस्त्रो का भी दान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...