गंगापार, फरवरी 14 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ मेले का मात्र एक ही स्नान पर्व महाशिवरात्रि अब शेष है, बावजूद इसके भी शुक्रवार की भोर से अचानक वाहनों की भीड़ निकली तो प्रशासन की नींद उड़ गई। घूरपुर क्षेत्र के रीवा प्रयागराज हाईवे और चित्रकूट हाईवे से होते हुए अचानक शुक्रवार की भोर से वाहनों की संख्या पूर्व के दिनों की भांति बढ़ी तो ट्रैफिक जाम होने लगा। वाहनों की भीड़ लगने की सूचना होते ही थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह अपने हमराहियों संग चित्रकूट और रीवा प्रयागराज हाईवे के जुड़ने वाले स्थान पर पहुंच गए। वहां से वाहनों को करमा रोड से मोड़कर नैनी क्षेत्र के पार्किंग स्थल की ओर भेजा गया। जब कुछ वाहनों की कमी हुई तो सीधे प्रयागराज की ओर भेजा जाने लगा ,लेकिन जब सूचना मिली कि नैनी क्षेत्र के मामा भांजा तालाब के पास से जाम लग...