कटिहार, फरवरी 7 -- माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्पेशल ट्रेन परिचालन की मांग संघर्ष समिति ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र मनिहारी नि स माघी पूर्णिमा के अवसर पर मनिहारी में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल डीआरएम को आवेदन देकर अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन कराने का मांग किया है। डीआरएम को दिये आवेदन मे बताया है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर 11 फरवरी से 15 फरवरी तक गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के जनहित को देखते हुए कटिहार की ओर आने जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन की आवश्यकता है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि नागरिक संघर्ष समिति का शिष्टमंडल आमजनों के हित को देखते हुए माघी पूर्णिमा के अवसर पर पांच दिनों तक स्पेशल ट्रेन परिचालन का डीआरएम से अनुरोध किया है। मौके पर ज...