साहिबगंज, फरवरी 15 -- साहिबगंज। शहर के जिरवाबाड़ी तूरी टोला में आयोजित चार दिवसीय माघी काली पूजा समिति की ओर से शुक्रवार को गाजेबाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाल प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया। जुलूस में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से लैस लोग अखाड़ा में शामिल थे। जुलूस में काफी संख्या में महिलायें भी शामिल होकर मां काली को विदाई दी। विसर्जन जुलूस शहर के पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल चौक होते मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट गया। स्थानीय कृष्णनगर बड़ी दुर्गा मंदिर के पास दुर्गा पूजा समिति की ओर से मां काली की प्रतिमा को चुनरी ओढ़ा कर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद माता की आरती की गई। मौके पर लोगों ने जमकर जयकारा लगाया। इसके बाद माता की प्रतिमा को गंगा नदी में विधिवत रूप से प्रवाहित किया गया। उधर, तूरी टोला में काली की भव्य प्रतिमा व विसर्जन जुलू...