बांका, जनवरी 31 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर शहर के माघी काली मंदिर में पूजा के अवसर पर गुरुवार की शाम में महाआरती का आयोजन किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल राज एवं सदस्य सौरभ भगत सुब्बू ने बताया कि पंडित गोल्डन झा द्वारा किए गए मंत्रोच्चार के बीच मेढ़ पति खेसारी लाल एवं विजय मंडल ने हजारों लोगों के साथ मां काली की महाआरती की। शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ महाआरती के लिए जुटने लगी। महाआरती के बाद सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान देवेन्द्र पोद्दार, अशोक साह, आशीष राज, मिट्ठू पोद्दार, अंकुश कुमार, शिवम कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...