आजमगढ़, फरवरी 9 -- लाटघाट हिंदुस्तान संवाद। हरैया ब्लाक पर शनिवार को पांच सूत्री मागों को लेकर पंचायत सहायकों ने प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पंचायत सहायकों ने मोबाइल इंटरनेट के लिए हर माह भुगतान किये जाने की मांग की। पंचायत सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्रवण पासवान ने कहा कि पंचायत सहायक पूरी मेहनत और लगन से ग्राम पंचायत भवन का संचालन कर रहे हैं। गांव के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में हम पंचायत सहायकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत से पंचायत भवन में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे आनलाइन संबंधित कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जब तक इंटरनेट की सुविधा नहीं हो जाती है, तब तक सभी पंचायत सहायकों को मोबाइल इंटरनेट के लिए हर माह भुगतान किया जा...