जमशेदपुर, मार्च 10 -- बिष्टूपुर के गोपाल मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मागे महोत्सव का भव्य समापन रविवार को हुआ। अंतिम दिन बिगेस्ट डांस चैलेंज ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आई विभिन्न डांस क्रू टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में टीडीडी ग्रुप (कदमा), द स्वैग फैम (धनबाद), सीआरसीआई क्रू (धनबाद), गुमनाम अग्नि क्रू (रांची), द ब्लैज क्रू (पुरुलिया), टीम वन क्रू (ओडिशा) और जीरो क्रू (धनबाद) जैसी नामी टीमों ने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके अलावा दिल्ली के योगीहीमू, मुंबई के किशन औजी और अजय शर्मा ने भी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा भारत की पहली गर्ल्स डांस क्रू यो हाईनेस का लाइव परफॉर्मेंस, जिन्होंने ब्रिटेन गॉट टैलेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मन...