चक्रधरपुर, फरवरी 1 -- बंदगांव। प्रखंड के नकटी पंचायत के आदिवासी बहुल क्षेत्र इंदुरुवां गांव में आदिवासियों का महान पर्व मागे को मानने को लेकर दिउरी मागूरा पूर्ति की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी तीन तथा 4 मार्च को धूमधाम के साथ मागे पर्व मनाया जाएगा। इस पर में विधायक सुखराम उरांव, मुखिया मिथुन गागराई समेत अन्य लोगों को आमंत्रित की जाएगी। मौके पर सलूका पूर्ति, बारला बोदरा, नंदलाल गागराई, जितेन गागराई, राम सिंह बोदरा, कारमेन बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...