चक्रधरपुर, मार्च 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर अंचल कार्यालय में सोमवार को अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड के मानकी-मुण्डाओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मानकी-मुंडा से अनुरोध किया कि मागे और होली के त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखें। पर्व त्योहार में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच प्रसार प्रसार करें। जिससे पर्व त्योहार शांति पूर्वक मनाया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी मानकी-मुंडाओं को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली होने पर उसे अंचल कार्यालय में जमा करा दें। साथ ही उन्होंने मानकी-मुंडाओं से कहा कि जिस गांव-मोहल्ला में अभी तक बिजली नहीं पहुंचा हैं वैसे गांवों की सूची जल्द उपलब्ध कराएं। ताकि उन गांवों में भी बिजली पहुंचाकर लोगों को इसका...