चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोडांग पंचायत के मागुरदा गांव के जायरा स्थल में हरमगेया पुजा कर कुकड़ा उड़ा का आयोजन किया गया। सैकड़ों ग्रामीण गांव से गाजे- बाजे के साथ पारंपरिक आदिवासी गीत- नृत्य कर जायरा स्थल पहुंचे। जहां स्थानीय दिऊरी सादो बांकिरा ने पूजा-अर्चना की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खरसावां के विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डा. विजय गागराई, झामुमो नेत्री सह समाजसेवी बसंती गागराई मौजूद थे। मुख्य तथा विशिष्ट अतिथि एवं सैकड़ों भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा- अर्चना के दौरान मुर्गा की पूजा की गई। पूजा के बाद जीवित मुर्गा को भक्तों के बीच फेंका जाता है, जो भक्त उसे हासिल करते हैं, वो मुर्गा उसी का हो जाता है। विधायक दशरथ गागराई ने कहा क...