उन्नाव, जून 23 -- उन्नाव, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के पावा गांव में रविवार शाम बाइक पर बिठाकर घर छोड़ने से मना करने पर युवक ने मारपीट शुरू कर दी। युवक ने बाइक सवार को दांतों से काट कर बाया हाथ व पैर जख्मी कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस में युवक के विरुद्ध केस दर्ज पर तलाश शुरू कर दी है। माखी थाना क्षेत्र के पावा गांव के रहने वाले राजाराम रावत के बेटे अनमोल ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार शाम घर से निकल कर वह साथी संदीप राजपूत पुत्र सालिकराम के यहां जा रहा था। तभी रास्ते में पावा गांव के रहने वाले सचिन पुत्र रामवृक्ष उर्फ मुन्ना मिला और रास्ते में बाइक रूकवाई। उसके बाद कहने लगा कि मुझे मेरे घर तक लेते चलो। मना करने पर सचिन ने मारपीट शुरू कर दी। बचाव करने पर सचिन ने उसके बाया हाथ पर डंडे से प्रहार कर दिया और बाएं हाथ व प...