उन्नाव, अक्टूबर 24 -- उन्नाव। माखी थानाक्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव में किसान का शव खेत और रुपऊ गांव में फैक्ट्रीकर्मी का शव उसके घर के बाहर पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद दोनों शव पीएम को भेज दिए। दोनों घरवालों की ओर से मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। कृषि लोन न चुका पाने पर मौत का रास्ता चुना माखी थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय भोला यादव पुत्र टीका यादव फसल की रखवाली के लिए खेत में बने मचान पर सोता था। गुरुवार शाम को वह खेत गया था। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने राजबहादुर के खेत के पास पेड़ के सहारे चादर से शव लटकते देख परिजनों को जानकारी दी। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल, पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव प...