अलीगढ़, जून 30 -- अलीगढ़। रमेश बिहार थ्री डॉट्स स्कूल के निकट कावेरी वाटिका में श्रीमद्भागवत कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पांचवे दिन रविवार की कथा में कथा व्यास मनीष वेदपाठी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं एवं माखन चोरी, गोवर्धन पूजा का वर्णन किया। कथा में गोवर्धन महाराज की यजमान सहित सभी भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की गई। श्री गोवर्धन महाराज तेरी करुं परिक्रमा, मैं तो गोवर्धन को जाऊं मेरे वीर नाए माने मेरो मनुआ भजन पर झूम उठे भक्त। इस अवसर पर गोपाल पंडित, मनोज गौतम, सुनीता गौतम, हर्षित गौतम, खुशी गौतम, विवेक गौतम, सोनिया गौतम, कुसुम गौतम, सतीश गौतम, दिव्यांशी गौतम, गीता गौतम, दिव्यांश गौतम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...