लोहरदगा, सितम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। न्यू पुलिस लाइन बक्सीडीपा स्थित मैदान में उपायुक्त कुमार ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एसडीओ अमित कुमार तथा एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में दुर्गा पूजा और विजया दशमी शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल,सहायक पुलिस,होमगार्ड के जवानों सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से शक्ति और विधि-व्यवस्था की तैयारी का प्रदर्शन किया गया। जवानों ने उपद्रवियों द्वारा उपद्रव करने के लिए टायर जला कर रास्ता अवरुद्ध करने, पत्थर बाजी की आदि से निबटने के कौशल का प्रदर्शन किया। भीड़ को तितर-बितर करने की चेतावनी और पानी की बौछार की गई। आंसू गैस के गोले छोड़ने, आसमानी फायर, लाठी चार्ज और आखिर में गोली चलाने का माक ड्रिल हुआ। घायलों को अस्पताल पहुंचाने का भी र...