रुद्रप्रयाग, जुलाई 5 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को किसान, मजदूर और क्षेत्र की आवाज को बुलंद करने के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। पार्टी की बैठक में जिला पंचायत सीट त्रियुगीनारायण से वीरेंद्र गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया गया जिन्होंने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। वीरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि छात्र जीवन से विगत 30 वर्षों से जनता की समस्या के लिए संघर्षरत हूं। क्षेत्र की जनता मुझसे भली भांति परिचित है। आज आम किसान से जुड़े सवाल जंगली जानवर, बंदर, सुअर, सड़क, शिक्षा, रोजगार हाशिए पर हैं। इन सवालों को लेकर जनता का वोट हासिल कर अपनी चमक धमक दिखानी है। बीते साल 31 जुलाई को आई आपदा में गौरीकुंड सोनप्रयाग के बीच भूस्खलन जोन का आज जक ट्रीटमेंट नहीं हो सका है। जिससे यहां पर मार्ग जानलेवा ब...