लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, हि.प्र.। चानन प्रखंड क्षेत्र के सोभनगर गांव में शुक्रवार को सुधीर यादव के अध्यक्षता में माकपा चानन लोकल कमेटी की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न समस्या पर चर्चा कर समाधान के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान की खरीदारी, सब्सिडी पर खाद की उपलब्धता, अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज मामले में अनियमितता को समाप्त करने, बारिश के पूर्व सभी नहर की साफ सफाई कराए की मांग जिला प्रशासन से करने का निर्णय लिया गया। जबकि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित घोषित कुंडी लाली पहाड़ी किउल नदी पर पुल निर्माण, प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का स्थापना करने आदि मांग पर भी चर्चा हुई। पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ माकपा नेता मोती शाह और वार्ड पार्षद सुनील कुमार उपस्थित थे। मौके पर सचिव सुरेश प्र...