पटना, दिसम्बर 21 -- राज्य में बुलडोजर एक्शन और मनरेगा के सवाल पर सोमवार को माकपा और भाकपा का विरोध-प्रदर्शन होगा। रविवार को दोनों पार्टियों के राज्य सचिवों की कार्यालय में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बैठक में माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी और भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय शामिल हुए। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार एक ओर भूमिहीनों को बसने के लिए 5 डिसमिल जमीन और रोजगार देने का वादा करती हैं तो दूसरी ओर बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों की ठंड में झोपड़ी उजाड़ी जा रही है। उजड़े हुए गरीब बिना छत के रात गुजारने को विवश हैं। भीषण बेरोजगारी के कारण युवा अपना छोटा-मोटा रोजगार कर अपने बाल-बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। उनके दुकानों पर भी बुलडोजर से धावा बोला जा रहा है, जो न सिर्फ जनविरोधी है, बल्कि अमानवीय भी है। उन्हों...