पटना, सितम्बर 10 -- माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी एवं जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी ने विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ के प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन के लाठीचार्ज की निंदा की। बुधवार को जारी संयुक्त बयान में माकपा नेताओं ने बताया कि नौकरी छीनने के खिलाफ 7480 बर्खास्त कर्मियों की सेवा बहाली एवं 5 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर हजारों कर्मियों ने भाजपा कार्यालय का शांतिपूर्ण घेराव किया था। इसके बावजूद लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई प्रदर्शनकारी का सिर फट गया। आरोप लगाया कि राज्य सरकार लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों की जायज मांगों को दमन से दबाना चाहती है। लगातार दो दिनों से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। इस बार बिहार के युवा एनडीए की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुके हैं।...