खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया में पिछले दिनों कुढ़नी में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार कर गंभीर घायल और बाद में पीएमसीएच में इलाज के बिना तड़प कर उसकी मौत के खिलाफ बिहार सरकार के खिलाफ मार्च निकाला गया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम सीपीआईएम खगड़िया जिला कमेटी की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी आयोजित किया गया। खगड़िया में विरोध कार्यक्रम सीपीआईएम के जिला सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं रही है। अपराधी में पुलिस का खौफ नहीं रहा। सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है। अपराधी बेखौफ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...