पटना, जून 26 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर विरोध जताया है और इसे गहरी साजिश करार दिया है। गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर पार्टी की राज्य समिति ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दलों को विश्वास में लिए बिना इस कार्यक्रम की शुरुआत कर देना अलोकतांत्रिक एवं अव्यवहारिक है। उन्होंने कहा कि अपनी नागरिकता साबित करने के लिए मतदाताओं को अपना प्रमाणपत्र तो देना ही है, अपने माता-पिता का भी प्रमाणपत्र देना होगा। बिहार जैसे पिछड़े प्रदेश में जहां आज भी लोगों को वास की जमीन, रहने का उचित घर नहीं है और जिनके सामान बरसात में गल जाते हैं, उनके पास कौन-कौन सा प्रमाणपत्र मिलेगा। माकपा ने पुनरीक्षण कार्य जल्द बंद करने और पूर्व की व्यवस्था जारी रखने की...