बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीपीआई (एम) जिला कमिटी की पहली बैठक 8 अक्टूबर को देर शाम माकपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के राज्य पर्यवेक्षक एवं सचिव ललन चौधरी, राज्य सचिव मंडल सदस्य शशिकांत राय और राज्य कमेटी सदस्य सुरेश यादव की मौजूदगी रही। बैठक की अध्यक्षता सुरेश यादव ने की। बैठक में जिला सचिव रत्नेश झा ने बताया कि पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में बीते सोमवार को मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से माकपा का चुनाव लड़ने का दावा भी किया। रत्नेश झा ने कहा कि महागठबंधन बेगूसराय की सातों सीट पर एकजुट है और जीत सुनिश्चित करेगा। मटिहानी विधानसभा उम्मीदवार क...