पटना, नवम्बर 24 -- माकपा ने राज्य सरकार से बुलडोजर राज पर रोक लगाने और चुनाव के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के संबंध में किये वादों पर अमल के लिए कदम उठाने की मांग की। सोमवार को जारी बयान में पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने आरोप लगाया कि राजग सरकार के गठन के बाद समस्तीपुर और सीतामढ़ी में बुलडोजर द्वारा गरीबों, फुटपाथी दुकानदारों के साथ समस्तीपुर में परिवहन मजदूरों के कार्यालय को ध्वस्त करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार आ रही है। उन्होंने कहा कि बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों, फुटपाथी दुकानदारों के घरों, दुकानों को तोड़ने की घटना उत्तरप्रदेश के योगी सरकार के बुलडोजर राज की अमानवीय कार्रवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो सरकार अभी तक स्वच्छ पानी मुहैया करने और आने वाली पीढ़ी को यूरेनियम जैसे घातक प्रभावों से बचाने में असफल रही है,...