भभुआ, अगस्त 8 -- कहा, भाजपा हारेगी, इसलिए एसआईआर का तिकड़म भिड़ा रही जुलूस निकाल पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में किया प्रतिवाद मार्च भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माकपा की जिला कमेटी द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत एसआईआर के खिलाफ लिच्छवी भवन के पास प्रदर्शन कर धरना दिया। कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाल शहर में प्रतिवाद मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वह एसआईआर वापस लो, चुनाव आयुक्त केन्द्र सरकार के इशारे पर चलना बंद करो, एसआईआर में आधार कार्ड, राशन कार्ड को मान्यता दो जैसे नारे लगा रहे थे। वह सभी भूमिहीनों को 10 डी. जमीन देने, बिजली का निजीकरण बंद करने, स्मार्ट मीटर नहीं लगाने आदि की मांग कर रहे थे। धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता जिला सचिव मंडल के सदस्य भीम सिंह ने की। पार्टी के जिला मंत्री रंगलाल पासवान ने कहा क...