पटना, जून 4 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) प्रदेश समिति ने मुजफ्फरपुर की दलित बच्ची के पीएमसीएच में इलाज को लेकर लापरवाही बरते जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार बताया। बुधवार को पार्टी के सचिव ललन चौधरी की ओर से जारी विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि खुद का इस्तीफा सौंपने के बजाए उन्होंने पीएमसीएच के डॉक्टरों को बलि का बकरा बनाया है। माकपा ने भाजपा नेताओं पर उनकी पार्टी के 11 साल की उपलब्धि के कसीदे पढ़ने की जगह बिहार की आर्थिक, सामाजिक, प्रशासनिक असफलता पर अपनी जुबान खोलने की नसीहत दी। पार्टी ने आरोप लगाया कि हर दिन राज्य में चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो रही है, लेकिन जंगलराज का शोर मचाने वाले आज चुप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...