पटना, जनवरी 5 -- माकपा ने वेनेजुएला पर हमला कर के वहां के निर्वाचित राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स के अपहरण के विरोध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध जताया। सोमवार को माकपा की पटना जिला कमेटी की ओर से देशव्यापी प्रतिरोध के तहत पटना जंक्शन गोलंबर के समीप अपना प्रतिरोध जताया और मादुरो और उनकी पत्नी को तत्काल रिहाई की मांग की। पार्टी ने भारत सरकार से अमेरिका की कार्रवाई की कड़ी निंदा करने की भी मांग की। मौके पर माकपा के केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता अरुण मिश्रा, जिला सचिव शिव कुमार विधार्थी, स्थानीय सचिव त्रिलोकी पांडेय, जिला सचिव मंडल सदस्य सरिता पांडेय, सुजीत कुमार, कुलभूषण, उमेश राय, राजीव रंजन, दीपक, किशोर, रामनारायण सहित अन्य नेता मौजूद थे!

हिंदी हिन्दुस...