पटना, जुलाई 14 -- माकपा नेताओं ने पार्टी के राज्य कमेटी के पूर्व सदस्य एवं मार्क्सवादी चिंतक शिव प्रसाद तिवारी के योगदानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिव प्रसाद तिवारी का निधन चार जुलाई को पटना में हो गया था। सोमवार को जमाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता माकपा राज्य कमेटी के सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने की। श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि शिव प्रसाद ने अपना राजनीतिक जीवन छात्र-आंदोलन से शुरू किया था। 70 के दशक के शुरुआती दौर में जेएनयू में एसएफआई से जुड़े। वे दो वर्षों तक असम में प्राध्यापक भी रहे, लेकिन बाद में बिहार लौट गए। श्रद्धांजलि देने वालों में माकपा नेता गणेश शंकर सिंह, सीपी मंडल, अधिवक्ता विजेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य नेता प्रमुख थे।

हिंद...