धनबाद, जुलाई 14 -- अलकडीहा। भाकपा माले की ओर से गोलकडीह में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में माकपा नेता तुलसी रवानी के नेतृत्व में सीपीएम छोड़कर काफी संख्या में लोग भाकपा माले में शामिल हुए। साथ ही कांग्रेस और बीएनआर साइडिंग के असंगठित मजदूरो और नेताओं ने भाकपा माले पार्टी की सदस्यता विधायक अरूप चटर्जी के उपस्थिति में ग्रहण की। भाकपा माले में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया शामिल होने वालों में तेजेंद्र कुमार, रामप्रवेश निषाद, राजाराम पासवान, छेदीलाल यादव, दिलीप नाग,राजू बाऊरी, जगनारायण मल्हाह ,शिव शंकर प्रसाद, अलाउद्दीन अंसारी ,बलराम यादव, माधुरी कुमारी, शीला देवी, गीता देवी,नीतू देवी आदि शामिल थे।मौके पर जिला सचिव बिंदा पासवान, राजेंद्र पासवान, कामता पासवान, सपन पासवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...