पटना, मई 4 -- सीपीआई (एम) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड एमए बेबी सोमवार को पहली बार बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनका पहले दिन पांच मई को पटना में बैठक व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है, जबकि दूसरे दिन छह मई को मधुबनी में दिवंगत कॉमरेड भोगेंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बेबी के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धावले, राज्य सचिव ललन चौधरी के अलावा पार्टी के विधायक एवं प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पार्टी नेताओं ने बताया कि पांच मई को सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत होगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे राज्य कार्यालय जमाल रोड में एक बैठक और फिर दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। उनका शाम चार से छह बजे तक बिहार के विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।...