पटना, सितम्बर 18 -- माकपा की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 25-26 सितंबर को जमाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। गुरुवार को माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में बिहार प्रभारी पोलित व्यूरो सदस्य ए. विजयराघवन तथा पोलित व्यूरो सदस्य अशोक धावले मौजूद रहेंगे। बैठक में राज्य कमेटी सदस्य, सभी जिला के सचिव, जन संगठनों के राज्य अध्यक्ष, राज्य महासचिव शामिल होंगे। बैठक में वर्तमान राजनितिक परिस्थिति और विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...