देवरिया, अगस्त 12 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। भाकपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीताराम येचुरी की जयंती पर बंगरूआ में कैम्प कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उनकी स्मृति में 12 अगस्त से 12 सितम्बर तक चलाए जाने वाले जन अभियान, भाई चारा बचाओ जनतंत्र की रक्षा करो के लिए व्यापक कार्यक्रम करने की रणनीति बनाई। माकपा के जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के विरोध में 22 अगस्त को बनकटा ब्लाक में आम सभा होगा। सभा को कामरेड चंद्रभान सिंह, नथुनी कुशवाहा, बृजानन्द यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान कामरेड नवल बिहारी, अरूण कुमार पाण्डेय, त्रिभूवन पाण्डेय, केशव सिंह, रमाकांत कुशवाहा, रघुनाथ सिंह, कबिलास प्रसाद, बलिस्टर प्रसाद, जयराम कुशवाहा, दुर्गेश ठाकुर, आमिर अंसारी, वशिष्ठ सिंह, किताब यादव, मंजूर अंसारी, र...