चंदौली, फरवरी 18 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। मार्क्सवादी कम्युनस्टि पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर में जुलूस निकाला। आरोप लगाया कि चकिया तहसील क्षेत्र के खरौझा गांव में लंबे समय से सिंचाई विभाग की जमीन पर आशियाना बना कर रहे आदिवासियों के घरों पर बुलडोजर लगाकर उजाड़ने की कार्यवाही कीजा रही है। नगर में जुलूस निकालकर तहसीलदार को पत्रक देते हुए आदिवासियों को पट्टा आवंटित करने और उनके रोजी-रोटी का इंतजाम करने की मांग की। जुलूस के दौरान वक्ताओं ने कहा कि खरौझा गांव में सिंचाई विभाग की जमीन पर सैकड़ों साल से आदिवासी वनवासी रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। जिस पर सिंचाई विभाग ने बुलडोजर चलवा दिया जो उनके साथ घोर अन्याय था। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा भी है कि किसी को उजाड़ने से पहले उसको बसाने का इंतजाम करो, ...