नई दिल्ली, जनवरी 4 -- कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के प्रबंधन और निगरानी के लिए रविवार को एक समन्वय समिति का गठन किया। इस समिति के संयोजक पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन होंगे। कांग्रेस विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम को वापस लेने और मनरेगा को बहाल करने की मांग को लेकर 10 जनवरी से 45 दिन के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करेगी। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के कार्यान्वयन की निगरानी, मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए तत्काल प्रभाव से एक समन्वय समिति का गठन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...