घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अन्तर्गत माकड़ी गांव में रविवार को पेसा विषय पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद ग्राम प्रधान राजेंद्र हांसदा की अध्यक्षता में आज माकड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम सभा हुई। इसमें पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरूण बारिक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा सर्वपरी है। लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा है। ग्राम सभा के सदस्यों का सामाजिक रीति-रिवाज, परम्परा, रूढ़िवादी व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम सभा से स्थानीय स्वशासन व्यवस्था मजबूत होगी। सबका अधिकार सबका राज सबका विकास मिलजुल कर तय करना है। गांव का विकास सभी का सहभागिता से ही सम्भव है। इसके लिए ग्राम सभा में सभी जाति, समुदाय के पुरुष, महिला बिना भेदभाव से भागीदारी...