रांची, जुलाई 12 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की थाना क्षेत्र के बकमा गांव के जंगल से 12 मई को बरामद अज्ञात शव की पहचान कर पुलिस ने हत्या में शामिल एक उग्रवादी समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त स्कूटी और तीन मोबाइल जब्त किया है। पकड़े गए भाकपा माओवादी उग्रवादी अड़की थाना क्षेत्र के साके निवासी जिदन हेम्ब्रम उर्फ हीरो और टेबो थाना क्षेत्र के गोबाई निवासी नेल्सन बोदरा शामिल हैं। यह जानकारी एसडीपीओ वरुण रजक ने शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सायको थाना क्षेत्र के उबुरू गांव निवासी माओवादी 23 वर्षीय सुखराम पुर्ती की हत्या अफीम की खरीद-बिक्री को लेकर की गई थी। उन्होंने बताया कि जिदन और नेल्सन बोदरा ने अपने अन्य दो साथियों के साथ सुखराम पुर्...