लातेहार, अक्टूबर 8 -- गारू प्रतिनिधि। बारेसाढ़ थाना पुलिस ने माओवादी रविंद्र गंझु उर्फ रविंद्र निवासी हेसला बांझीटोला (थाना चंदवा) के घर इश्तिहार चिपकाया हैं। यह कार्रवाई थाना प्रभारी एसआई विजय कुमार महतो के नेतृत्व में की गई। फरार उग्रवादी रविंद्र गंझु के विरुद्ध थाना कांड संख्या 07/22 दर्ज है और वह वर्ष 2022 से फरार चल रहा है। पुलिस ने परिजनों एवं गवाहों की उपस्थिति में इश्तिहार चिपका कर चेतावनी दी कि यदि वह शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सिपाही सुधीर लकड़ा, ओमिलाल मरांडी और लाडले हसन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...