रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। एनआईए के विशेष न्यायाधीश अभिमन्यू कुमार की अदालत ने प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के क्षेत्रीय कमांडर रवींद्र गंझू के करीबी सहयोगी दशरथ सिंह खेरवार को जमानत देने से इनकार किया है। उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई के पश्चात अदालत ने 24 नवंबर को आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने मंगलवार को अपना सुरक्षित आदेश सुनाया। इससे पूर्व याचिका पर सुनवाई के दौरान एनआईए ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि आरोपी सीपीआई (माओवादी) के ओवरग्राउंड वर्कर है। आरोपी पर बुलबुल के जंगलों में इकट्ठा होकर बॉक्साइट माइंस एरिया में सिक्योरिटी फोर्स के खिलाफ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने, माओवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और ठिकाना उपलब्ध कराने का आरोप है। साथ ही आर्थिक लेनदेन के साक्ष्य मिला है। उसने जमानत की...