पलामू, मई 22 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। भाकपा माओवादी के कमांडर नितेश जी और संजय गोदराम के घर पर, मंगलवार को देर शाम में छतरपुर थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपका कर सरेंडर करने की चेतावनी दी है। छतरपुर थाना की पुलिस ने बिहार के गया जिले के मैगरा थाना के तरवाडीह गांव में स्थित नितेश जी और छतरपुर थाना के देवगन गांव स्थित संजय गोदराम के घर पर इश्तिहार चिपकाया है। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि नीतेश जी और संजय गोदराम, छत्तरपुर थाना कांड सं.-69/2023, में वांछित है। दोनों के विरुद्ध अदालत से इश्तेहार जारी हुआ है। दोनों उग्रवादियों के घर के अलावा संबंधित पंचायत भवन पर भी इश्तेहार चिपकाया गया है। परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाया गया है। सरेंडर नहीं करने की स्थिति में अदालत के आदेश से आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।...