छपरा, नवम्बर 23 -- छपरा, हमारे संवाददाता। माओवादी शहीद सप्ताह को लेकर 24 से 30 नवंबर तक रेल प्रशासन ने छपरा जंक्शन को हाई अलर्ट पर रखा है। माओवादी शहीद सप्ताह के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को बेहद कड़ा कर दिया है। रेल प्रशासन ने सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्टेशन परिसर प्लेटफार्म वेटिंग हॉल, फुटओवर ब्रिज, पार्किंग और आस-पास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। रेलवे यार्ड और रेल ट्रैक पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है, जहां पैदल गश्त दोनों को सक्रिय किया गया है। छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन ,छपरा ग्रामीण और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर विशेष रूप से रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस के जवान सतर्कता बरत रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल , छपरा पोस्ट के इंचार्ज विन...