लातेहार, मई 5 -- लातेहार, संवाददाता। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन माओवादियों के लिए लातेहार जिला सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है। लातेहार जिला में लगातार नक्सली हमला कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण इस जिले में कोयला का कारोबार और बीड़ी पत्ता है। दोनों ही कारोबार से माओवादियों को बड़ी रकम लेवी के रूप में मिलती है। लातेहार का भौगोलिक स्थिति भी ऐसा है कि किसी भी क्षेत्र में अभियान चलाने के लिए दो-तीन जिला अथवा दूसरे राज्य तक के पुलिस का सहयोग लेना पड़ता है। माओवादी इनदिनों ऐसी जगह पर टारगेट कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जहां पुलिस की पहुंच कम है। महुआडांड थाना क्षेत्र में जो घटना हुई वो अंतिम सीमा पर थी वही शनिवार को जो लातेहार थाना क्षेत्र में घटना हुई वो इलाका भी बालूमाथ, चंदवा और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र का सीमाना है। माओवादियों की चहलकदमी हुई कम, ...